अद्भुत है तेरा नाम साई

अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई.....

अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
ना शुरु है तू ना तेरा अंत,
तू है अविनाशी सेहज संत,
ना शुरु है तू ना तेरा अंत,
तू है अविनाशी सेहज संत,
तुझसे साँसो की दोपहरी,
तुझसे जीवन की शाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई......

अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
क्या धूप रुकी किसी आंगन में,
या खुशबु किसी के दामन में,
क्या धूप रुकी किसी आंगन में,
या खुशबु किसी के दामन में,
तो फिर कैसे तू रुक जाता,
चला तू करके काम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
साई राम साई राम.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (366 downloads)