ऊँचे पहाड़ों वाली मैया आई है

माँ शेरावाली माँ ज्योतावाली माँ मेहरावाली माँ,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
नवराते में खुशियों की बरसात छायी है,
नवराते में खुशियों की बरसात छायी है,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है.......

मैया के स्वागत में फूलो से एक द्वार सजायेंगे,
मैया के स्वागत में फूलो से एक द्वार सजायेंगे,
देवेंद्र ढोल तासे सतेंद्र शहनाई बजायेंगे,
देवेंद्र ढोल तासे सतेंद्र शहनाई बजायेंगे,
जय माता की सुन्दर आवाज लगाईं है,
जय माता की सुन्दर आवाज लगाईं है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है.......

सातो बहिन संग मैया रानी जी आई है,
सातो बहिन संग मैया रानी जी आई है,
साथ अपने भैरो भैया जी को लाइ है,
साथ अपने भैरो भैया जी को लाइ है,
गुरु बृजमोहन ने भी माँ की महिमा गाई है,
गुरु बृजमोहन ने भी माँ की महिमा गाई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
ऊँचे पहाड़ो वाली मैया आई है,
नवराते में खुशियों की बरसात छायी है,
नवराते में खुशियों की बरसात छायी है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है,
नौराते में कृपा की बरसात लाई है.......
download bhajan lyrics (392 downloads)