मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
तेरे प्यार में पागल हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने....

मैंने जनम लिया जग में जाई मेरी आँख खुली माँ मुस्काई,
तेरी गोदी में सर रख सो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने....

मैंने बाबुल का घर छोड़ दिया सजना संग नाता जोड़ लिया,
मेरे रो रो अंखिया लाल हुई ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....

मेरी बीच भंवर में नैया है माँ तू हो मेरी खिवैया है,
मेरी नैया को पार लगादे माँ ये मैं जानूं या तू जाने,
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....

ये मैं जानूं या तू जाने ये मैं जानूं या तू जाने,
तेरे प्यार में पागल हो गई माँ ये मैं जानूं या तू जाने.....
download bhajan lyrics (376 downloads)