मेरा संवारा आएगा

मेरा संवारा आएगा,
देखे गी ये दुनिया सारी,
खाटू वाले की दातारी श्याम न रुक पायेगे,
मेरा संवारा आएगा

चाहे जितने करले सितम ये ले सारे दुनिया वाले,
आज रुला ले जी भर के मुझको तडपा ले तरसा ले,
जिसने जितना मुझको सताया उतना मिल जाएगा,
मेरा संवारा आएगा....

आंधी आये तूफ़ान आये काल भले टकराए,
मेग ये काले संग बिजली के दम दम मुझको डराए,
मोर सा बन के श्याम मेग में मेरा दिल नाचे गा,
मेरा संवारा आएगा...

मुझको भरोसा इन पे अटल है देर भले हो जाए,
पर जब पानी हो सिर उपर श्याम भी न रुक पाए ,
होंगे दुःख गम दूर सभी और संकट गबराए गा,
मेरा संवारा आएगा

इन अंखियो की प्यास बुजे गी मन ये हरषाए गा,
होठ रहे गे मोन भले ही चित ये बतलायेगा,
सरगम देगा श्याम मुझे फिर निर्मल भी गायेगा,
मेरा संवारा आएगा
download bhajan lyrics (942 downloads)