मैया की लाल चुनरी ऐसी बनी

कैसे बनी कैसे बनी मैया की,
लाल चुनरी कैसे करें बनी………

लाल रंग मां के लाल है चुनरी,
जिसमें लग रहे गोटा किनारी,
बीच-बीच मैं मोती जड़ी,
मैया के लाल चुनरी ऐसे बनी.......

किस-किस ने या में रंग लगायो,
किसने या में गोटा जडायो,
किस-किस के यह मन को बसी ,
मैया की लाल चुनरी कैसे बनी.......

ब्रह्मा विष्णु ने रंग चढ़ायो,
शिव शंकर ने गोटा जडायो,
राम लखन के मन को बसी,
मैया की लाल चुनरी ऐसी बनी.......

मनमोहन ने मुरली बजाई,
राधा जी ने चुनरी उड़ाई,
पहन ओढ़ मैया नाचन लगी,
मैया की लाल चुनरी ऐसी बनी…….
download bhajan lyrics (302 downloads)