दुर्गा भवानी आयी रे

दुर्गा भवानी आयी रे माँ दुर्गा,
भक्तों की रानी आयी रे माँ दुर्गा,
जोक शेर पे सवार करो माँ ई का दीदार,
आज रात सुहानी आयी रे माँ दुर्गा......

कर ले कर ले तू माँ की पूजा,
माँ ँ के जैसा दुनिया में कोई दूजा,
नाव शक्ति देती है माँ भक्ति देती रे,
आस सुहानी आयी रे माँ दुर्गा…..

ध्यानु भगत मैया तेरा गुण गावे,
कटियाँ शीश चरण में चढ़ावे,
नाव शक्ति देती है माँ भक्ति देती हैं,
आशीष की दानी आयी रे माँ दुर्गा…..

तू जग जननी है तू महामाँ या,
ब्रह्माँ ने माँ नी ना विष्णु ने माँ नी,
ब्रह्माँ की ब्रह्मनी है विष्णुजी की लक्ष्मी है,
हो लक्ष्मी भवानी आयी रे माँ दुर्गा…….
download bhajan lyrics (420 downloads)