जिसके पीछे पीछे घूमे जग सारा

जिसके पीछे पीछे घूमे जग सारा के वो भी तेरे दर झुकता,
जिसके पीछे पीछे नाचे जग सारा के वो भी तेरे दर आगे नाच ता,
जिसके आगे आगे नाचे जग सारा.....

मनसा सुर जैसे पापी आये है दर से जिसने सारे देवता भगाये है,
देवता भगये माँ देवता भगाये है,
जिस से थर थर कांपे जग सारा वो भी तुमसे है डरता,
जिसके पीछे पीछे घूमे जग सारा के वो भी तेरे दर झुकता,

काया विमान में लत भर जो आया है,
माया सोने का छतर चढ़ाया है,
माँ छतर हुआ है जब काल,
देख महिमा तेरी सिर झुकता,
जिसके पीछे पीछे घूमे जग सारा के वो भी तेरे दर झुकता,

ब्रह्मा विष्णु माँ तुझमे माँ समाये है,
मार भगाये जो भी आके टकराये है,
जोली भजन गायेगा तेरे माता,
मोनी भगति में नाच ता
download bhajan lyrics (826 downloads)