भगवान को भी दुख आन पड़ा

दुनिया के दुख हरने वाले भगवान को भी दुख आन पड़ा,
जग को रोशन करने वाले को काली रात में आना पड़ा,
दुनिया के दुख हरने वाले......

जब जेल के ताले टूट गए,
मां-बाप के बंधन छूट गए,
जब जन्म लिया बंदी गृह में तो तुरंत ही गोकुल जाना पड़ा,
दुनिया के दुख हरने वाले......

यह चोधे (14) लोक के स्वामी हैं,
घट घट के अंतर्यामी हैं,
सुंदर महलों को छोड़ सभी, इन्हें जन्म जेल में लेना पड़ा,
दुनिया के दुख हरने वाले......

यह अजर अमर और अविनाशी,
मथुरा और वृंदावन वासी,
गोकुल वासी की रक्षा में, गोवर्धन को भी उठाना पड़ा,
दुनिया के दुख हरने वाले......

श्रेणी
download bhajan lyrics (634 downloads)