क्या लेकर दुनिया में आया क्या खोया क्या तुमने पाया,
तेरा कोई नहीं,मेरा कोई नहीं
आया जहां में तूने पैसा कमाया गफलत में आकर ये जीवन बिताया,
पैसा ये किस का है ये कौन जाने जाए न पर तेरे दोलत खजाने,
तेरा कोई नहीं,मेरा कोई नहीं
ना जाने कितने है आते और जाते
यही पे आते बनते रिश्ते और नाते,
खोजने पीने में ना ये जीवन बिताओ,
सुमिरन भजन में ले जरा मन लगाओ,
तेरा कोई नहीं,मेरा कोई नहीं
जब तेरी दुनिया से होगी बिदाई,
कोई न देगा तुझे पाना दिखाई,
बांस की छइया पे तुम को सुलाया,
राम नाम सत्ये है सभी ने यही गया,
तेरा कोई नहीं,मेरा कोई नहीं