मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम

मुझे होठों से लगा लो मेरे श्याम
=======================
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया ll
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया*, बनूं मैं, तेरी बांसुरिया l
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया l
मेरा, जीवन, संवारो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया।
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,

इक्क इक्क, स्वर तेरे, होठों पे सजाऊंगी* l
हाथों में, आ के मैं, धन्य हो जाऊंगी* ll
मुझे, हाथों में, उठा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया l
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,F

राधा का, श्याम है तूँ, मीरा का श्याम है* l
मुझे, तेरी चरणों की, धूल से ही काम है* ll
मुझे, चरणों से, लगा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया l
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,F

तेरे, हाथों में, थिरकती ही जाऊंगी* l
जब तक, बजायोगे मैं, बजती ही जाऊंगी* ll
मुझे, सुरों से, बजा लो मेरे श्याम,
बनूं मैं, तेरी बांसुरिया l
मुझे, होठों से, लगा लो मेरे श्याम,,,,,,,,,,,,,,,,F

श्रेणी
download bhajan lyrics (145 downloads)