मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए

मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए,
हो मुझे राधे राधे गाना तेरे लिए.....

मैने किया भजन कान्हा तेरे लिए,
मेरा गाना बजाना तेरे लिए,
मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए,
हो मुझे राधे राधे गाना तेरे लिए.....

मैने किया श्रृंगार कान्हा तेरे लिए,
हो मेरा सजना सवरना तेरे लिए,
मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए,
हो मुझे राधे राधे गाना तेरे लिए....

मैने छोड़ दई है दुनिया सारी,
मैने छोड़ा जमाना तेरे लिए,
मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए,
हो मुझे राधे राधे गाना तेरे लिए.....

ना भावे मुझे दाना पानी,
मैने छोड़ा जमाना तेरे लिए,
मुझे वृंदावन जाना तेरे लिए,
हो मुझे राधे राधे गाना तेरे लिए.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (380 downloads)