गणनायक महाराज को करो आह्वान

तर्ज :- देना हो दीजिये जन्म जन्म का साथ

गणनायक, महाराज को, प्रथम, करा आहवान ॥
म्हारा कारज, सफल बनादो ॥ थारो, ऊँचो स्थान...
गणनायक, महाराज को...

शिवयोगी का, पुत्र लाड़ला, पार्वती का, प्यारा हो ।
एक दन्त, गज़ वदन विनायक, सब देवां से, न्यारा हो ॥
आ जाओ, दूंद दुंदाला ॥ मैं करां, थारो गुणगान...
गणनायक, महाराज को...

ऋषि मुनि, और देवी देवता, करै बड़ाई, थारी जी ।
ऋद्धि सिद्धि, शुभ लाभ के दाता, थे सबका, हितकारी जी ॥
सब शुभ, कामां में देवा ॥ होव, थारो सम्मान...
गणनायक, महाराज को...

थान्न प्रथम, मनाय करां हाँ, म्हे किर्तन को, शुभ आरम्भ ।
देरी मतना, करो दयालू, अब आ जाओ, थे अविलम्ब ॥
संग देवी, देवता ल्याज्यो ॥ थारी, सब सू पहचान...
गणनायक, महाराज को...

“सेवक मण्डल” का सब टाबरिया, हर्ष हर्ष गुण गावे है ।
“बिन्नू” भी भगतां क सागै, जय जयकार लगावे है ॥
किर्तन में, रंग जमाज्यो ॥ मानांगा, मैं एहसान...
गणनायक, महाराज को...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (151 downloads)