राधारमण कजरारी तोरी अंखियां

राधारमण कजरारी तोरी अँखियाँ
मैं वारी जावा रे प्यारी प्यारी तोरी अँखियाँ..||

लट घुंघराली कावर कारी सुंदर रूप सलोना
आँखों ने हम पर कर डाला जैसे जादू टोना
प्रेम भरी मतवारी तोरी अँखियाँ.....
मैं वारी जावा रे प्यारी प्यारी तोरी अँखियाँ...

तेरा चहरा देख के प्यारे जी भरता ही नहीं है
कोई पागल  कहले मुझको इसकी परवाह नहीं है
क्यों की कृपा मई कजरारी तोरी अँखियाँ......
मैं वारी जावा रे प्यारी प्यारी तोरी अँखियाँ...

भजन गायक - हर्ष शर्मा ( वृन्दावन )
Subscribe my youtube channel
Instagram/YouTube/Facebook - Harsh Vrindavan
Contact for Bhajan Sandhya sankirtan -8979620066
श्रेणी
download bhajan lyrics (150 downloads)