देना हो तो दीजये

मेरे सिर रख दो बाबा अपनी दया का हाथ,
देना हो तो दीजये जनम जन्म का साथ,

इस जनम में सेवा देकर बहुत बड़ा एहसान किया,
तुम्ही राम और तुम्ही कृष्ण हो हमने तुम्हे पहचान लिया,
जनम जनम तक साथ रहो गे रखलो हमारी बात,
देना हो तो दीजये .......

साईं तेरे चरणों की धूलि धन दोलत से प्यारी है,
एक नजर किरपा की दाता इजात शान हमारी है,
मेरे जीवन में तुम करदो अब किरपा की बरसात,
देना हो तो दीजये .......

झुलस रहे है गम की धुप में प्यार की छइया करदे तू,
बिन माजी के नाव चले न अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन करदो छाई अंधारी रात,
देना हो तो दीजये .......

श्रेणी
download bhajan lyrics (935 downloads)