हर नै माला रटदी नूं जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं

हर नै माला रटदी नूं जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं

टी टी बन के टिकट काट गया,
फिर गद्दी में चढ़ गया तू,
जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं

डॉक्टर बन के नब्ज देख गया,
तेरे मेडिकल में बढ़ गया तू,
जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं

मेरे राजा ने भगा लगाया ,
आम नारंगी केला खाया,
फिर भागा में छिप गया तू,
जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं

कृष्ण बन के दूध पिया है,
फिर माखन ने खा गया तू,
जिथ देखूं उड़ तूं ही तूं
श्रेणी
download bhajan lyrics (761 downloads)