तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,

तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हा कान्हा बोले बस मेरा जिया,
दर पे बुला के ये क्या किया ,
ओ रे कान्हा ओ ,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया ,
कान्हा कान्हा बोले बस मेरा जिया,

दर पे बुला के अपना बना के तूने तो बदल डाला मुझको ,
तेरे ही सपने तेरी ही बातें याद रहे अब मुझको ,
सपनों में आके ये क्या किया ,
ओ रे कान्हा ओ ,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हा कान्हा बोले बस मेरा जिया,

ओ मेरे मोहन मैं तेरी जोगन जोग लगा ऐसा मन में ,
जैसे मीरा थी तेरी दीवानी मैं भी लगी हूं जपने ,
जोग लगा के ये क्या किया,
ओ रे कान्हा ओ ,
तूने ओ कन्हैया कैसा जादू किया,
कान्हा कान्हा बोले बस मेरा जिया


Lyrics : - Jay Prakash Verma, Indore
श्रेणी
download bhajan lyrics (12 downloads)