तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम

तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,
तुम ही बता दो किधर जाये हम,
तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,

हमारी ये दुनिया है दर ये तुम्हारा,
तुम्हारे बिना अब न जीना गवारा,
तुझे यु ही चाहे गए जब तक है गम,
तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,

सागर की बाहो में मौज है जितनी,
हम को भी तुझसे महोबत है उतनी,
अब बेकरारी न होगी कम,
तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,

दुनिया से प्यारे तोडा है नाता,
बाँवरे का बस तुझसे है नाता सेवा में तेरी,
मर जाये हम,
तेरे दर को छोड़ कर कहाँ जाएं हम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (947 downloads)