तर्ज़- कवाली
तेरी रहमतों के सदके, जीवन मिला ये प्यारा ।
अब मेरा कुछ नहीं है, जो कुछ है सब तुम्हारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
भूला हुआ था दूनियाँ कुछ भी खबर नहीं थी ।
डूबी हुई थी कश्ती, उसको दिया किनारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
रखना चरण शरण में मुझको न दूर करना ।
मेरी जिंदगी है तब तक, जब तक तेरा सहारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
कैसे ये क़र्ज़ उतरे जीवन है शेष थोड़ा ।
जन्मों तलक रहूँ मैं, सेवक बना तुम्हारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
सेवा ही बन्दगी है सेवा ही तेरी पूजा ।
फ़ल इसका तेरे दर्शन, मईया ये तेरा द्वारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
देखा जो इक नज़र से दुनियाँ ही बदल डाली ।
सब ओर तूँ ही तूँ है, तेरा ही है नज़ारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
अवगुण ना देख माँ अब कर मेहर की निगाहें ।
सेवक रहे ये सेवक, जन्मों तलक तुम्हारा ।
तेरी रहमतों के सदके...हाँ सदके...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल