मथुरा को ना जाओ कन्हईया

मथुरा को ना जाओ कन्हईया

मथुरा, को ना, जाओ कन्हईया,
तेरी रोवे, यशोदा मईया ॥
ओ तेरी रोवे, यशोदा मईया,
ओ तेरी रोवे, यशोदा मईया,
मथुरा, को ना, जाओ...

ओ तेरे, बिन राधा, कैसे रहेगी ।
ओ तेरी, यादों में, रो रो मरेगी ॥
कैसे, रहेंगे, ग्वाले भईया,
तेरी रोवे, यशोदा मईया ।
मथुरा, को ना, जाओ...

कौन खाएगा, चोरी चोरी माख्खन ।
कौन नाचेगा, नंद जी के आंगन ॥
कौन लाएगा, घेर घेर ग‌ईयां,
तेरी रोवे, यशोदा मईया ।
मथुरा, को ना, जाओ...

तेरे बिन, ब्रज में ना, कोई मेरा ।
एक, तूँ ही तो है, सहारा मेरा ॥
मेरा कोई ना, हाल पूछेईया,
तेरी रोवे, यशोदा मईया ।
मथुरा, को ना, जाओ...

तेरे बिन ब्रज में, कैसे रहेंगे ।
तेरी यादों में, रो रो मरेंगे ॥
अब तो, कोई ना, धीर धरेईया,
तेरी रोवे, यशोदा मईया ।
मथुरा, को ना, जाओ...
जय श्री कृष्णा

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी