सुर से सुनाऊँ सरगम से सुनाऊँ

सुर से सुनाऊँ सरगम से सुनाऊँ

तर्ज- हाय शरमाऊँ
सुर से सुनाऊँ, सरगम से सुनाऊँ,
सतसंग में, सुनाऊँ सबको,
कि महिमा, राम नाम की,
कि महिमा, राम नाम की ॥

ब्रह्मा, जिनका नाम है,
ब्रह्मांड, जिनका धाम है ॥
ऐसे, वेद वाले को,
मेरा, बारम्बार, प्रणाम है ।
सुर से सुनाऊँ, सरगम से...

विष्णु, जिनका नाम है,
बैकुण्ठ, जिनका धाम है ॥
ऐसे, चक्र धारी को,
मेरा, बारम्बार, प्रणाम है ॥
सुर से सुनाऊँ, सरगम से...

शंकर, जिनका नाम है,
कैलाश, जिनका धाम है ॥
ऐसे, डमरू धारी को,
मेरा, बारम्बार, प्रणाम है ॥
सुर से सुनाऊँ, सरगम से...

श्री राम, जिनका नाम है,
अयोध्या, जिनका धाम है ॥
ऐसे, धनुष धारी को,
मेरा, बारम्बार, प्रणाम है ॥
सुर से सुनाऊँ, सरगम से...

कान्हा, जिनका नाम है,
मथुरा, जिनका धाम है ॥
ऐसे, मुरली वाले को,
मेरा, बारम्बार, प्रणाम है ॥
सुर से सुनाऊँ, सरगम से...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी