दे माँ निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ
दे माँ, निज चरणों का प्यार
जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ

पूर्ण प्रेम दे, अमर स्नेह दे,
दिव्य शान्ति दे, आनन्द भी दे।
पूजा करूँ सदा मैं तेरी,
दे सुमिरन का आधार,
दे माँ, निज चरणों का प्यार......

तुझ को जानूँ, तुझ को मानूँ,
तुझ पर ही निज जीवन वारूँ,
ध्यान रहे तेरा ही निस-दिन,
दे भक्ति का उपहार,
दे माँ, निज चरणों का प्यार...

हृदय अभीप्सा से जाग्रत हो,
अभय हस्त मेरे सिर पर हो,
दिव्य प्रेम से ओत प्रोत हो,
जीवन का पारावार,
दे माँ, निज चरणों का प्यार...

download bhajan lyrics (1011 downloads)