लाल लाल चोला चढ़ाओ प्यारे

लाल लाल चोला चढ़ाओ प्यारे,
वीर बलि हनुमान कर देंगे वारे न्यारे,
जिनका सालासर में धाम ,जिनका मेहंदीपुर में धाम,
ये तो पापी से भी पापी को पल में तारे,
लाल लाल चोला चढ़ाओ प्यारे,
वीर बलि हनुमान करदे वारे न्यारे,

चाहे मंगल को चढ़ा ले चाहे शनिवार को,
बाबा मान देते है जी भक्तो के प्यार को,
प्रेम से लागलो भैया जय जय जयकारे
वीर बलि हनुमान करदे वारे न्यारे,

चोला जब भी चढ़ावे खुश हनुमान जी,
हनुमान जी को देख खुश होते राम जी,
स्वामी भक्त का रिश्ता सबके दुखड़े तारे,
वीर बलि हनुमान करदे वारे न्यारे

जिनका सालासर में धाम जिनका मेहंदीपुर में धाम,
ये तो पापी से भी पापी को पल में तारे,
लाल लाल चोला चढ़ाओ प्यारे,
वीर बलि हनुमान करदे वारे न्यारे,

लाल चोले से सजा दे पापा हनुमान को,
बाबा बहुत बढ़ावे बल बुद्धि ज्ञान को,
हो जाएगी कृपा तू कभी ना हारे,
वीर बलि हनुमान करदे वारे न्यारे,
download bhajan lyrics (1006 downloads)