वरदान यही दे दो

वरदान यही दे दो मेरे सतगुरु सुखदाते ,
बीते ये मेरा जीवन तेरे गुण गाते गाते,

तेरी सूरत सुख्हानी नैनो मैं बस जाये,
आँखों को बंद कर लू दूजा न नज़र आये,
जो दास बने तेरा दुःख उस के मिट जाते,
वरदान यही दे दो........

एन पावों से चल कर तेरे मंदिर में आऊ,
हाथो से करू सेवा मन से से तुझको धयाऊ,
सतनाम साक्षी मंतर सिमरु पीते खाते,
वरदान यही दे दो मेरे सतगुरु सुखदाते ,

गुरु देव तेरी किरपा जिस पर भी बरस जाये,
दुःख दर्द की छाया भी उस पर कभी छाए,
जो दास बने तेरा दुःख उसके मिट जाते,
वरदान यही दे दो मेरे सतगुरु सुखदाते ,

Gurudev swami Shree teuraam ji ki jai
From....Babita Sikhini 9729376232

download bhajan lyrics (1059 downloads)