बाबा ध्यान मेरा भी करले

बाबा ध्यान मेरा भी करले  कबसे खड़ा हाथ मैं जोड़ ,
खड़ा हाथ मैं जोड़ सँवारे खड़ा हाथ मैं जोड़,
रे बाबा कौन सा होया कसूर क्यों बैठ गया मुँह मोड़,

हर ग्यारस में सांवरिया तेरे दर पे चल के आउ,
ताने पांच मिनट का टाइम नहीं कुछ बात मैं करना चहु,
साँची साँच बता दे क्यों तू इतनी करे मरोड़,
रे बाबा कौन सा होया कसूर क्यों बैठ गया मुँह मोड़,

तेरे हाथ में चाभी से मेरा खोल कर्म का ताला,
देना हो तो ढंग से देना बेकशक करदे ताड़ा,
देगा कौन सी डेट बता के करदे आज निशोड,
रे बाबा कौन सा होया कसूर क्यों बैठ गया मुँह मोड़,

भीम सेन न गणा लालची माँगन में शरमावे,
बस नो सो मिलियन डॉलर देदे बस काम मेरा चल जावे,
मोना की या अर्जी बाबा पीछे तोड़ दे आज रिकॉर्ड,
बाबा ध्यान मेरा भी करले  कबसे खड़ा हाथ मैं जोड़ ,
खड़ा हाथ मैं जोड़ सँवारे खड़ा हाथ मैं जोड़,
रे बाबा कौन सा होया कसूर क्यों बैठ गया मुँह मोड़,
download bhajan lyrics (900 downloads)