लीला हैं अपरम्पार

लीला हैं अपरम्पार ll
मेरा भोला है भोला महान ll

रूपया औ पैसा न चाहने वाला
लोगों से न कुछ माँँगने वाला
है सीधा , साधा ,सरल  ll
लोटा जल से हो जाए प्रसन्न,
मेरा भोला हैं..........

पूडी , कचौड़ी, मिठाई न माँगे ,
मिश्री ,मलाई ,मन को न भाए ,
है भोला बडा ,ही, निर्मल ll
भाँग ग ,धतूरे से होवे मगन,
मेरा भोला हैं...........
श्रेणी
download bhajan lyrics (946 downloads)