मइया वारे न्यारे कर देगी

मइया वारे न्यारे कर देगी खुशियों से झोली भर देगी,

मइयाँका धाम निराला है ये तो लगता सब से आला है,
सारी ईशा पूरी कर देगी खुशियों से झोली भर देगी,
मईया वारे न्यारे कर देगी.....

गुण माइयाँ के हम तो गावे गे,शेरावाली को दिल से भुलावे गये,
दुनिया में नाम मेरा कर देगी,खुशियों से झोली भर देगी,
मईया वारे न्यारे कर देगी.....

जो भी माँ के द्वारे पे जाता है मन चाहा फल पाता है,
काज पुरे मइयाँ कर देगी,खुशियों से झोली भर देगी,
मईया वारे न्यारे कर देगी.....

शिवानी महिमा गा रही संग केशव के दर पर जा रही,
कल्याण हमारा माँ कर देगी खुशियों से झोली भर देगी,
मईया वारे न्यारे कर देगी.....

download bhajan lyrics (1074 downloads)