मेरी मां शारदे वीणा को बजाने आजा

मेरी मां शारदे, तू स्वर को सजाने आजा,
आज की रात माँ  वीणा को बजाने आजा,
आजा आजा आजा ओ आजा ,  
मुझे विश्वास है मा तू तो जरूर आऐगी,
आके मां तू तो वीणा भी बजाऐगी,

भक्ति क्या है, जमाने को दिखाने आजा,
आज की रात, माँ वीणा को बजाने आजा
मेरी मां शारदे, तू स्वर को सजाने आजा,
आज की रात माँ  वीणा को बजाने आजा
आजा आजा आजा ओ आजा ...

तेरी वीणा की धुन, सबको सुनाएंगे अभी,
फिर ना आना हम,फिर ना बुलाएंगे कभी,
तेरे भक्तो की, लाज को बचाने आजा,
आज की रात, माँ वीणा को बजाने आजा,
मेरी मां शारदे, तू स्वर को सजाने आजा,
आज की रात माँ  वीणा को बजाने आजा,
आजा आजा आजा ओ आजा..

Uploaded by Pramod Meena, Beelkheda bhopal

download bhajan lyrics (1463 downloads)