जग से न्यारा मैहर वाली का धाम

जग से न्यारा मैहर वाली का धाम,
मेरी मेयर वाली का धाम,
सबसे न्यारा है मियां का नाम मेरी शारदे भवानी का नाम,

माता तो है सारे जान की नव से जीम उस कुदरत की,
कण कण में है वास उसी का दिल से पुकारो सुनती सबकी,
ऐसे मैया को शत शत परनाम,
जग से न्यारा मैहर वाली का धाम

मोहनी सूरत ममता की मूरत सबको साथ लुभादे,
उसकी बात निराली वो तो रोते को हँसा दे ,
बनते दर पे बिगड़े काम जग से न्यारा है माँ का धाम,

ममता की रेहमत मिल जाइ जग में बचा क्या आना,
बून्द ये सागर में मिल जाये छूटे ये रोना गाना,
आजा पी ले शारदा याम जग से प्यारा है मियां का नाम,
download bhajan lyrics (892 downloads)