मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा

मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा,
मन में विश्वाश न होगा मैं कैसे नमन करू गा,

मन में मेरे ये है उल्जन,
मुझ पापी को क्या होंगे दर्शन,
साई बाबा से मिलने की मैं कैसे लगन करुगा,
मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा,
साई श्रद्धा दो साई सबुरी दो,

जीबिया साई रटे गी कैसे लख चौरासी कटे गी कैसे,
मन को वश में करने का मैं कैसे यतन करुगा,
मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा,

नागर ने जो देखा दर्पण व्यर्थ गवाया मैंने जीवन,
मैं अपने अभिमान को तेरे दर पे नमन करू गा,
मन ढ़ग मग डोले मैं कैसे भजन करू गा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (831 downloads)