हारा मैं तो हारा सँवारे

मतलब का झूठा जग सारा एह सच्चा श्याम तेरा द्वारा,
तुझको पुकारा सँवारे हारा मैं तो हारा सँवारे,

दो पहलु दुनिया के दो रुख वाली दुनिया दारी,
झूठी कभी हुई न श्याम तेरी सरकारी,
तेरी सरकारी पे दिल हारा हे सच्चा श्याम तेरा द्वारा,
तुझको पुकारा सँवारे,
हारा मैं हारा सांवरे

तेरे द्वार से था अनजान अभी तक द्वार भूल्या तूने,
पास बिठा कर ममता का भंडार लुटाया तूने,
तेरी किरपा पे दिल हारा,हे सच्चा श्याम तेरा द्वारा,
तुझको पुकारा सँवारे,
हारा मैं हारा सांवरे

कैसे कर्ज चुकाए विक्की श्याम तेरा हर बार,
देता और भूल जाता तू दाता लाख दातार,
भक्तो का हर पल रख वाला हे सच्चा श्याम तेरा द्वारा,
तुझको पुकारा सँवारे,
हारा मैं हारा सांवरे
download bhajan lyrics (777 downloads)