खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा,
जो भी आके शरण इनकी लेगी,
झोलियाँ खाली सब की भरे गे,
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा,
हारे का सहारा श्याम लखदातार है,
तीन बाण धारी श्याम नीले का असवार है,
शरण में आये उनका करता बेडा पार है,
नाम जपने से संकट हरे गे,
झोलियाँ खाली सब की भरे गे,
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा,
कोई न हमारा याहा जग है बेगाना,
सँवारे के नाम से ही चलता है ज़माना,
जिसने भी प्रेम से श्याम को पुकारा,
पल भर की देर न करे गे,
झोलियाँ खाली सब की भरे गे,
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा,
तेरी ही भरोसा मुझे तेरा ही सहारा,
तू ही मेरी मंजिल श्याम तू ही किनारा,
केमिटा का सँवारे अब तू ही खेवन हारा,
श्याम गुण गान तेरा करे गे,
झोलियाँ खाली सब की भरे गे,
खाटू वाला हमारा बनेगा सहारा,