मेरा चलता यहाँ से गुजारा बरसना तुम्हारा

हम बेसहारो का सहारा बरसना तुम्हारा बरसाना तुम्हारा,
मेरा चलता यहाँ से गुजारा,बरसना तुम्हारा बरसाना तुम्हारा,

जब छोड़ दिया सब ने तब तूने ही पाला,
मेरी मुश्किल घडी में तूने ही सम्बाला,
मुझे अपनी जान से भी प्यारा,
बरसना तुम्हारा बरसाना तुम्हारा,

हर गम को भूल जाता तेरी गलियों में आके,
मुझे आनंद है मिलता राधा नाम सुना के,
मेरी खुशियों का एक ही अधारा,
बरसना तुम्हारा बरसाना तुम्हारा,

हम तो तेरे है दीवाने हमे जग की ना खबर,
जब से तुमने हाथ पकड़ा मुझे कोई न फ़िक्र,
कनिश्क का  जीवन सुधारा,
बरसना तुम्हारा बरसाना तुम्हारा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (860 downloads)