चलो चले शिरडी

शिरडी में कशी मथुरा शिरडी में हरिद्वार,
साई की पावन नगरी में सब धामों का धाम,
चलो चले शिरडी चलो चले शिरडी

तीन लोक में है निराला पावन शिरडी साई धाम,
देव भी गाते साई की लीला श्रद्धा से करते परनाम,
सब की झोली भरता है साई का दरबार,
चलो चले शिरडी चलो चले शिरडी

गा कर साई नाम की महिमा मन को मिलता है आराम,
आके साई राम के द्वारे बन जाते है सारे काम,
शिरडी में हो जाता है भक्तो का उधार,
चलो चले शिरडी चलो चले शिरडी

श्रेणी
download bhajan lyrics (1096 downloads)