सावरे रसिया से अपनी पुरानी यारी

सावरे रसिया से अपनी पुरानी यारी ।
अपनी पुरानी यारी सखियों अपनी पुरानी यारी।

ये रसिया मेरो रंग रंगीलो।    
रंग रंगीलो रसिया छैल छबीलो ॥
या को नाम है छैल बिहारी॥ सावरे रसिया से......

ये रसिया मेरे सपने में आवे।
मीठी मीठी मीठी बातें सुनावे ॥
माखन चोर मुरारी ॥ सावरे रसिया से......

मोहनी मूरति मेरे मन को भायी।
लोक लाज दीन्ही बिसराई ॥
मेरो प्यारो बांके बिहारी॥ सांवरे रसिया से....
श्रेणी
download bhajan lyrics (931 downloads)