ई लव यू कन्हियाँ

आखे खोलू या बंद करू दिखता है कन्हियाँ तू ही तू,
मेरे दिल ने तडप कर कह डाला ई लव यू कन्हियाँ ई लव यू कन्हियाँ,

मैं तुम से महोब्हत करता हु मैं तेरा ही दम भरता हु,
तुम रूठ न जाना श्याम मेरे बस इसी बात से डरता हु,
मेरे दिल का हाल सुनाते है बाबा मेरे गम के आंसू,
मेरे दिल ने तडप कर कह डाला...

बड़ी मुश्किल से तुमे पाया है मुरली वाला तुझे भाया है,
कोई पिछले जन्म का नाता था तेरी चोकठ पे ले आया है,
जब जब भी जन्म मिले मुझको मैं तेरा ही गुण गान करू,
मेरे दिल ने तडप कर कह डाला......

ये जीवन था मझदार मेरा कैसे भूलू उपकार तेरा,
राजेश लोहियां और सोनू कहे तू चला रहा परिवार मेरा,
मेरे रोम रोम में समाया है मेरी सांस साँस में तू ही तू,
मेरे दिल ने तडप कर कह डाला..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (849 downloads)