तेरी नजर हो जो इधर एक बार

तेरी नजर हो जो इधर एक बार,
हम भी खड़े तेरे द्वार ओ साई हम भी खड़े तेरे द्वार,

क्या से क्या हो गई है हालत लोग दीवाना पण कहते है,
तुझको क्या मैं बतलाऊ साई आँखों से आंसू बहते है,
मेरा तू करदे बेडा पार साई हम भी खड़े तेरे द्वारे,
तेरी नजर हो जो इधर एक बार,

दुनिया की क्या चाहत रखु मैंने महोबत तुम से की,
तू चाहे न चाहे मुझको साई वो तेरी मर्जी है,
करता तू सब का उधार, साई हम भी खड़े तेरे द्वारे,
तेरी नजर हो जो इधर एक बार,


चैन सकू मिलता है सब की साई तेरा दरबार में,
पार लगा दे सब को साई जो भी फसे मझदार में,
तुझको है साई सब से प्यार ओ बाबा  हम भी खड़े तेरे द्वारे,
तेरी नजर हो जो इधर एक बार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (775 downloads)