बोलो जय जय जय श्री राम

सुबहो शाम जो राम नाम का करता है गुण गान,
जीवन की हर एक मुश्किल खुद हो जाती आसान,
बोलो जय जय जय श्री राम जिनके सेवक है हनुमान,

राम नाम की महिमा भक्तो जग में अप्रम पार है,
जिस ने राम के नाम को माना जीवन का आधार है,
उसके कष्ट मिटा देते है राम भक्त हनुमान,
जीवन की हर एक मुश्किल खुद हो जाती आसान,
बोलो जय जय जय श्री राम जिनके सेवक है हनुमान,

तारे केवट शबरी पत्थर बनी अहिलाया तारी,
मर्यादा पुरषोतम राम की श्रिस्ति है आभारी,
लेकर जन्म अयोद्या जिसने सब का किया कल्याण,
जीवन की हर एक मुश्किल खुद हो जाती आसान,
बोलो जय जय जय श्री राम जिनके सेवक है हनुमान,


राम नाम तू रट न सके तो मरा मरा ही रट ले,
मरा मरा कहने से राम ही राम ही निकले गा परख ले ,
राम नाम तो अंत समय तक भक्तो आये काम,
जीवन की हर एक मुश्किल खुद हो जाती आसान,
बोलो जय जय जय श्री राम जिनके सेवक है हनुमान,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1015 downloads)