कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो

कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,
रहने दो साई चरणों में मुझे रहने दो,
जो हम पे गुजरती है साई वो तुम को सुनाने आ गये,
साई अब तो देख लो तेरे दीवाने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,

अब कौन सुने फर्याद मेरी,
दामन फैलाने आ गये,
दया नजर की डाल दो बाबा तेरे दीवाने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,

श्रदा से खड़े है पुजारी तेरे आ शीश झुकाने आ गये,
दया नजर की डाल दो बाबा तेरे दीवाने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,

हां धूल तेरे चरणों की हम माथे पे लगाने आ गये,
जपते हुए तेरे नाम की माला जग से बेगाने आ गये,
दया नजर की डाल दो बाबा तेरे दीवाने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,

मेरे साई राम तुम्हारी मुझ पे किरपा ऐसी हुई,
साई की छैया में हम तकदीर बनाने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,

मेरे साई नाथ के जैसा सारे जग में कोई नहीं,
वस्ती वस्ती शोर उठा साई मस्ताने आ गये,
कहने दो कहने दो साई का दीवाना मुझे कहने दो,
आ गये आ गये साई के हम दीवाने आ गये
श्रेणी
download bhajan lyrics (876 downloads)