चलती रहेगी जिंदगी, चलते रहेंगे काम
एक शाम, खाटू वाले के नाम
- फिकर छोड़कर दुनियां की हम मस्त हो जायेंगे
फ्लाइट Mode पर फ़ोन लगाकर, व्यस्त हो जायेंगे
अच्छी किस्मत से मिला है बाबा का पैगाम,
एक शाम, खाटू वाले के नाम
- संग पूरे परिवार के, कीर्तन में जायेगे
जाकर पहले(प्यारे) श्याम धनी को सीस झुकाएगे 2
ना रहेंगे कष्ट मिलेगा दिल को भी आराम,
एक शाम, खाटू वाले के नाम
- खाटू वाले तेरी जय जय कहते जायेगे
भजनों (भगति) की गंगा में फिर हम बहते जायेगे
विक्रम तेरा गाएगा हम नाचेंगे सरेआम,
एक शाम, खाटू वाले के नाम
- छप्पन भोग बनाके सब ने आरती करनी है
बंटी (काले) तेरी झोली भी रहमत से भरनी है
हारे का वो है सहारा नही मांगता दाम,
एक शाम, खाटू वाले के नाम
Similar Bhajans