मेरे बांकी बिहारी सरकार रंगीले सांवरिया,

मेरे बांकी बिहारी सरकार रंगीले सांवरिया,
ये तो करते है सब से प्यार रंगीले सांवरिया,

तिर्शी नैनो से तीर चलावे मंद मंद होठो से मुस्कावे,
उनकी किरपा है अप्रम पार रंगीले सांवरिया,

मोर पखा अलके गुंगराली,चाल चले देखो ये मत वाली,
है ये भगतो के प्राण आधार रंगीले सांवरिया,

गल सोहे मोतियन की माला,
जो देखे हॉवे मतवाला
ये तो भर देते मन में प्यार रंगीले सांवरिया,

मोहन ने जादू कर डाला लूट लिया मन मेरा भाला,
जावे है सुनीला बलिहार रंगीले सांवरिया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1048 downloads)