ओड ले नी तेरे नाम की चुनरियाँ लाली लाली लाल

ओड ले नी तेरे नाम की चुनरियाँ लाली लाली लाल॥

साई के रंग में मैं रंग जाऊ,
साई के मन को मैं भा जाऊ,
चुनरियाँ लाली लाली लाल

और कोई मुझे रंग ना भाये,
साई का रंग मोपे चढ़ जाये,
चुनरियाँ लाली लाली लाल

रंग तुम्ही रंग रेज तुम्ही हो,
यही रंग मेरे मन को भाये,
चुनरियाँ लाली लाली लाल

साई की रंगत कम  ना होगी,
बात यही है फकीरो वाली.
चुनरियाँ लाली लाली लाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (929 downloads)