भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा

मन की करेगा सबकी अरज सुनेगा,
जो भी है पुकारेगा उसके कष्ट हरेगा,
भगता की डोर बाबा तेरे हाथ में,
तेरी कृपा की आस लगाए हुए हैं,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा,
वे श्याम की चौखट को पाए हुए होंगे

श्याम की शरण ले ध्यान कर ले,
तुझ को निभाए विश्वास कर ले,
दुनियाँ को छोड़ इनकी आस कर ले,
जीवन के तेरे वारे न्यारे होंगे,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा.....

सारी दुनियां में डंका श्याम का बजे,
खाटू आळो श्याम यूँ गजब कर के,
मनुहार जब दिल में उठे,
ये गीत श्याम के दीवाने होंगे,
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा

बनता सहारा साँचे मन वाले का,
हारे का सहारा नाम खाटू वाले का,
सबसे न्यारा दर श्याम प्यारे का,
राकेश पाए होंगे
भागा वाला होगा जिसे श्याम मिलेगा.........
download bhajan lyrics (488 downloads)