मेरी भोली सी किशोरी बरसाने वाली रे

बरसाने वाली रे मेरी भोली सी किशोरी बरसाने वाली रे,

अपने श्री चरणों में प्यारी मेरी प्रीत जगा दे,
राधा राधा नाम रट्टू मैं ऐसी लगन लगा दे,
किरपा करो श्री राधे आये ,
शरण तिहारी रे,
मेरी भोली सी किशोरी बरसाने वाली रे,

तू है छेलछबीली तेरो प्रीतम कुञ्ज बिहारी,
तू है चन्दर चिकोरी तेरी लीला जग से न्यारी,
तेरी प्रेम की डोर बंधे है गिरवर धारी रे
मेरी भोली सी किशोरी बरसाने वाली रे,

तू है रसक रसीली राधे तू है रशकी खानी,
मोहन की मुरली पे नाचे होके प्रेम दीवानी ,
राधा रमन तेरे चरनन में तन मन वारि रे,
मेरी भोली सी किशोरी बरसाने वाली रे,



श्रेणी
download bhajan lyrics (926 downloads)