करवे की रात है

करवे की रात है पिया जी का साथ है,
बदली में छुपा कहा चंदा तू आज है,
करवे की रात है

सोहनी सोहनी खुशबू गजरे की महके,
माथे बिंदियां सजे नाम तेरा लेका,
हाथो की मेहँदी मेरी बलमा जी आप है,
बदली में छुपा कहा चंदा तू आज है,
करवे की रात है

हुई हक़ीत कितने भी खाव्ब हो,
भाये मुझे वही जिस में तेरा साथ हो,
दुनिया की रौनक सजना का प्यार है,
बदली में छुपा कहा चंदा तू आज है,
करवे की रात है

निर्जल करुँगी चंदा व्रत मैं धरु गी,
जब तक जियु गी पूजा करवा करुँगी,
वरदानी देदे वर जन्मो का साथ है,
बदली में छुपा कहा चंदा तू आज है,
करवे की रात है

कुबलाया चेहरा खिलाओ मेरी सजनी,
चंदा भी लाया संग चांदनी अपनी,
उपवास बदले दू प्रीत जो पास है,
अरग दे चंदा सजनी करवे की रात है,
खोल उपवास गोरी जल मेरे हाथ है,
चंदा भी लाया संग चाँदनी साथ है,
सजनी मेरे पास है सजनी मेरे साथ है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (782 downloads)