संवारा मेरा संवारा

इस के आगे हार जा तन मन अपना वार जा ,
लाख हो गहरा समुन्दर तू बिना पतवार जा,
आके दामन थाम मेरा,
फिर किनारा श्याम देगा जिंगदी भर काम देगा संवारा मेरा संवारा,

आत्म बल मिल जाएगा फिर न तू गबरायेगा ,
दूर हो मंजिल भले ही रास्ता मिल जाएगा ,
होंसला तुझको मिले गा आंधी में दीपक जलेगा,
साथ में हर दम चलेगा संवारा मेरा संवारा,
श्री श्याम पे भरोसा किये जा तू
श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)