अवधधाम के राजा तेरी अजब कहानी है

अवधधाम के राजा तेरी अजब कहानी है
ओ रामजी तेरी दुनिया दीवानी है

सारे जगत में सच्चा तेरा नाम है
भक्तो की बिगड़ी बन्ना तेरा नाम है

रटे रटे नाम नाम मुक्ति मिल जानी है
ओ रामजी तेरी दुनिया दीवानी है

आप के बीना कोई पत्ता नहीं हिलता
तेरी शरण में सब कछ मिलता

लोगो का है क्या प्रभु तू जीवन दाणी है
ओ रामजी तेरी दुनिया दीवानी है

कण कण में रामजी तेरा ही बसेरा
तुमरे बीना ओ प्रभु कोइ नहीं मेरा है

दादू सहारा भगवान सरिता बेगानी है
ओ रामजी तेरी दुनिया दीवानी है

अवधधाम के राजा तेरी अजब कहानी है
ओ रामजी तेरी दुनिया दीवानी है

श्रेणी
download bhajan lyrics (829 downloads)