साई तेरे नाम के दीवने हो गये

मस्ति मे रंग मस्ताने हो गये,
साई तेरे नाम के दीवने हो गये॥

तेरे बिना दिल कहि लगता नही ,
मन का चिराग मेरा  नही
लबो पे तेरे ही तराने हो गये,
साई तेरे नाम के दीवाने हो ..........

ऐ जी सलीम तेरे बचे है साई ,
अक्कल के थोडे थोडे है साई
पुरण ये मन के अफसाने हो गाइ ,
साई तेरे नाम के दीवाने हो गये.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (2708 downloads)