आओ मिलके मनाएं हैप्पी नई ईयर

रंजो गम को दूर  हटाके हस दे माई डिअर.
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,

इस जीवन की दोड से हट के आके ख़ुशी मना लो.
प्रेम प्यार के दीप जगा के शिकवे सभी जगा लो,
खुशियों भरा सवेरा होगा रंग भरी सेहर,
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,

आज की रात है बड़ी रसीलो सब को याद आये गी,
देख पुराने वर्षो का संगम दिखायेगी.
मस्ती के गुलशन में महके गे फूलो भरी डगर,
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,

बीते वर्ष की बीती बाते दिल से सब विसरा लो,.
ये मौका फिर आये न आये जी भर जश्न मना लो,
याद आएगी बीती होगा नया सफर
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,

नए वर्ष की नव वेला पर महफ़िल नई सजाये,
नए जोश और नए चा से सपने नए जगाए,
केवल सुख मये बने जे जीवन मस्ती भरा सफर,
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,

जाम से जाम जरा टकरा लो शिकवे सभी मिटालो
प्रेम भाव की ज्योत जगा के सभ को गले लगा लो,
केवल जश्न मनाये एसा वक़्त न जाए गुजर,
आओ सभी मिल कर मनाये हप्पी न्यू इयर,
श्रेणी
download bhajan lyrics (781 downloads)