तेरी दया के चर्चे सुन कर आये है हम तेरे दर पर

तेरी दया के चर्चे सुन कर आये है हम तेरे दर पर,
विनती हमारी करलो कन्हैया स्वीकार,
पालनहार लखदातार तेरे आये दर बच्चे,
दरबार तेरे नोभात बाजे,
अर्ज हमारी अर्ज हमारी

पूजा न जाने तेरी भगति न जाने कैसे मनाये तुझे युक्ति न जाने,
हम है दीवाने प्रेम का लाये उपहार पालनहार लखदातार,
तेरे आये दर बच्चे,दरबार तेरे नोभात बाजे,

करदो मेहर हम पे श्याम बिहारी,
टूट न जाए कभी आस हमारी,
साथी तुम को हारे का कहता संसार,
पालनहार लखदातार तेरे आये दर बच्चे,
दरबार तेरे नोभात बाजे,

और कही न सोनू हम को जाना,
दर दर की न अब ठोकर खाना,
तेरा दर ही अपना है आखिर दरबारा,
पालनहार लखदातार तेरे आये दर बच्चे,
दरबार तेरे नोभात बाजे,
download bhajan lyrics (774 downloads)