जिस भजन में राम का नाम ना हो

जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर ने घुमाना ना चाहिए॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी रुलाना चाहिए॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए।
चाहे मैया कितनी बैरी हो, उसे राज़ छुपाना ना चाहिए॥

download bhajan lyrics (9999 downloads)